चैतन्यानंद का अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट: अध्यात्म की आड़ में मानव तस्करी का जाल
नई दिल्ली। दिल्ली के एक कथित धर्मगुरु की गिरफ्तारी ने एक बेहद चौंकाने वाले सेक्स रैकेट और अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है। वसंत कुंज के SRISIIM संस्थान में 17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में पकड़े गए स्वघोषित संत स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती, उर्फ पार्थ सारथी, की गिरफ्तारी के बाद उसके दुबई कनेक्शन ने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।
पुलिस के हाथ लगे इलेक्ट्रॉनिक सबूतों, खासकर व्हाट्सएप चैट्स से साफ हुआ है कि आरोपी ‘बाबा’ न केवल छात्राओं का शोषण कर रहा था, बल्कि उन्हें दुबई के अमीर शेखों के लिए ‘सेक्स पार्टनर’ के रूप में भेजने की कोशिशें भी कर रहा था।
ताजगंज के होटल से गिरफ्तारी, बरामद हुए कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 29 सितंबर को तड़के आगरा के ताजगंज स्थित एक होटल से फरार बाबा को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक आईपैड जब्त किया गया। इनमें से एक फोन से SRISIIM संस्थान के सीसीटीवी और हॉस्टल का रिमोट एक्सेस संभव था।
- Advertisement -
प्रारंभिक पूछताछ में बाबा ने टालमटोल से जवाब दिए, लेकिन जब मोबाइल डाटा को रिकवर किया गया, तो जांच एजेंसियों को व्हाट्सएप पर विदेशी नंबरों से की गई संदिग्ध चैट्स हाथ लगीं, जिनमें अश्लील वार्तालाप और मानव तस्करी की संभावित योजना का खुलासा हुआ।
लंदन और दुबई नंबर से संपर्क में था बाबा, चैट्स में शेखों की ‘डिमांड’
जांच में पता चला है कि बाबा फरारी के दौरान लंदन के एक व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल कर रहा था, जिससे वह लड़कियों से संपर्क में बना रहा।
एक चौंकाने वाली चैट में वह एक युवती से कहता है –
“दुबई का एक शेख सेक्स पार्टनर चाहता है। क्या तुम्हारी कोई दोस्त है? क्लासमेट या जूनियर हो तो भेजो।”
इस तरह की भाषा न केवल घिनौनी है, बल्कि यह संकेत देती है कि बाबा ने धार्मिक संस्थान की आड़ में एक संगठित ट्रैफिकिंग रैकेट खड़ा कर रखा था।
एयरहोस्टेस और तीन बहनों को ‘डर्टी मैनेजर’ बनाने की प्लानिंग
फोन डाटा में कई एयरहोस्टेस की तस्वीरें, उनके प्रोफाइल और तीन सगी बहनों को ‘डर्टी मैनेजर’ के तौर पर तैयार करने की बातें भी मिलीं।
एक अन्य मैसेज में वह कहता है –
“तुम्हें दुबई भेज दूंगा, शेख खुश हो जाएगा।”
इन तथ्यों से साफ है कि बाबा का नेटवर्क भारत से खाड़ी देशों तक फैला हुआ था, और यह मानव तस्करी की एक साजिश का हिस्सा हो सकता है।
गिरफ्तार हुआ मुख्य सहयोगी, पुलिस रिमांड में जारी है पूछताछ
SRISIIM नामक संस्थान, जो योग और अध्यात्म की शिक्षा का दावा करता था, महज एक दिखावा निकला। बाबा के सहयोगी हरि सिंह कोपकोटी को भी गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। अब उससे मानव तस्करी, हवाला फंडिंग और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के बारे में विस्तार से पूछताछ हो रही है।
पीड़िताओं की आपबीती: ‘आध्यात्मिक उन्नति’ के नाम पर शोषण
पीड़ित छात्राओं ने पुलिस को बताया कि चैतन्यानंद उन्हें ‘आध्यात्मिक उन्नति’ और ‘गुरुकृपा’ जैसे झूठे वादों के जरिए अपने जाल में फंसाता था।
एक छात्रा ने बताया,
“वह कहता था कि मेरी कृपा से तुम्हारी आत्मा शुद्ध होगी, लेकिन असल में उसके इरादे बेहद गंदे थे।”
पुलिस की अगली कार्रवाई: इंटरपोल और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क
दिल्ली पुलिस अब इस मामले को मानव तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट के तौर पर देख रही है। दुबई कनेक्शन को ट्रेस करने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा रही है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाबा किन-किन विदेशी शेखों और दलालों से जुड़ा था और क्या भारत में अन्य संस्थानों के जरिए भी लड़कियों की तस्करी होती थी।


