बीकानेर: नाबालिग से यौन उत्पीड़न और फर्जी मुकदमे में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार
नापासर (बीकानेर)। जुलाई 2025 में सामने आए एक गंभीर यौन उत्पीड़न मामले में नाटकीय मोड़ तब आया, जब पुलिस जांच में यह सामने आया कि जिस महिला ने नाबालिग पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, वह खुद ही आरोपी निकली।
नापासर पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक शादीशुदा महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर एक नाबालिग लड़के का लैंगिक शोषण करने, आर्थिक ठगी और झूठे मुकदमे में फंसाने के गंभीर आरोप हैं।
पूरा मामला: पीड़ित की रिपोर्ट ने खोले चौंकाने वाले राज
पीड़ित पक्ष द्वारा 24 जुलाई 2025 को नापासर थाने में दी गई रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाहित महिला ने उनके नाबालिग बेटे का यौन शोषण किया और संबंध बनाने का दबाव बनाया।
इसके अलावा, महिला ने नाबालिग से खाते से पैसे निकलवाए, 10,000 रुपये का मोबाइल भी ले लिया और धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह पुलिस में दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज करा देगी।
- Advertisement -
जब नाबालिग ने महिला की बात मानने से इनकार किया, तो उसने थाना नाल में उसी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया।
पुलिस जांच ने पलटी तस्वीर, महिला पर ही दर्ज हुआ मामला
जांच अधिकारी ने गहन छानबीन, गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पाया कि महिला के लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं। इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ यौन उत्पीड़न, ठगी और झूठा मुकदमा दर्ज करने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान
नापासर थानाधिकारी ने बताया कि
“पीड़ित परिवार की ओर से प्राप्त शिकायत पर हमनें तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। तथ्यों की पुष्टि के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया है। मामले में चार्जशीट तैयार की जा रही है।”
न्यायिक कार्रवाई की तैयारी
महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस झूठे आरोपों से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानूनी प्रक्रिया अपना रही है।
