बीकानेर में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या पर जिला प्रशासन सख्त, कलेक्टर ने दिए सुधार के निर्देश
बीकानेर। जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और जानमाल की हानि को लेकर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
चार साल में बढ़े हादसे, सबसे अधिक मामले श्रीडूंगरगढ़ में
आईआरएडी डीआरएम महेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या वर्ष दर वर्ष बढ़ रही है।
-
वर्ष 2021 में 435 दुर्घटनाएं,
-
2022 में 499,
- Advertisement -
-
2023 में 569,
-
और 2024 में 584 दुर्घटनाएं दर्ज हुईं।
इसी दौरान मरने वालों की संख्या क्रमशः 338, 369, 360 और 389 रही।
शर्मा के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ और नोखा क्षेत्र हादसों के लिहाज से सबसे संवेदनशील हैं। शाम 6 से 9 बजे के बीच सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं।
पीबीएम अस्पताल के सामने रोड कट होगा बंद
बैठक में बताया गया कि पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित रोड कट पर बार-बार हादसे हो रहे हैं। कलेक्टर ने इस कट को बीडीए द्वारा बंद करने के निर्देश दिए, हालांकि पैदल यात्रियों के लिए डिवाइडर में मार्ग छोड़ा जाएगा।
20 साल पुराने ऑटो होंगे सीज, पहले चलेगा जागरूकता अभियान
कलेक्टर ने डीटीओ और पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि शहर में 20 साल से अधिक पुराने ऑटो को सीज किया जाए।
हालांकि इससे पहले जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। डीटीओ भारती नथानी ने बताया कि शहर में करीब 7000 ऑटो रजिस्टर्ड हैं।
गांवों से एनएच को जोड़ने वाली सड़कों पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर
कलेक्टर ने एनएच-11 और एनएच-62 को जोड़ने वाली सभी संपर्क सड़कों पर, जहां ये ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ती हैं, स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए। बीडीए सीमा क्षेत्र में कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू करने को कहा गया है।
शैक्षणिक संस्थानों के पास भी बनेगा सुरक्षा इंतजाम
-
डूंगर कॉलेज और केन्द्रीय विद्यालय (KV) के सामने
-
मिलन ट्रेवल्स रोड पर भी
स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे ताकि छात्रों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
खाटूश्याम और वैष्णो धाम मंदिर के पास पार्किंग होगी विकसित
जयपुर रोड पर स्थित खाटूश्याम मंदिर और वैष्णो धाम मंदिर के पास सड़क पर अनियमित वाहन खड़े होने से हादसे बढ़ रहे हैं। कलेक्टर ने पार्किंग स्थल चिन्हित कर पैड पार्किंग शुरू करने के निर्देश बीडीए को दिए।
ट्रैफिक पुलिस को मिलेगा टू व्हीलर उठाने वाला वाहन, नो पार्किंग जोन चिन्हित होंगे
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश निर्वाण ने बताया कि टू व्हीलर उठाने वाले वाहन का ठेका अप्रैल में समाप्त हो गया था। कलेक्टर ने नगर निगम को नया टेंडर निकालकर वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। साथ ही नो पार्किंग जोन के बोर्ड भी लगाने को कहा गया।
इंटरसेप्टर से ओवरस्पीड पर हो रहे सख्त चालान
इंटरसेप्टर वाहनों से जून से अगस्त तक ओवरस्पीड के मामलों में क्रमश: 1622, 1785, 1809, 2274, 2109 और 2216 चालान किए गए। कलेक्टर ने ट्रैफिक विभाग को इस कार्रवाई को और प्रभावी बनाने को कहा।
जैसलमेर रोड पर हटी रैलिंग 10 दिन में लगाएं, अन्यथा होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जैसलमेर रोड पर हटी हुई रैलिंग को 10 दिन में पुनः लगाना अनिवार्य है। तय समय में काम नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
