नयाशहर थाना क्षेत्र में पुश्तैनी जमीन को फर्जी दस्तावेजों से बेचने का मामला दर्ज
बीकानेर, 23 सितंबर 2025 —
नयाशहर थाना क्षेत्र से एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति की पुश्तैनी कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का आरोप लगाया गया है।
परिवादी यादव कुमार व्यास, निवासी बारह गुवाड़, ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2020 से 2024 के बीच साजिशन उसकी पिता की जमीन के नकली कागज़ तैयार कर धोखे से रजिस्ट्री करवा दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
परिवादी ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
चन्द्रकला, संतोश देवी, मुरली मनोहर, बद्रीदास, वीरेन्द्र रंगा, श्याम सुंदर, शिवशंकर और रमेश कुमार।
इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने एकराय होकर जालसाजी की और सरकारी अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करते हुए जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।
- Advertisement -
फर्जी दस्तावेजों से की रजिस्ट्री, पैसे भी नहीं मिले
यादव कुमार का कहना है कि उसके पिता की जमीन को बेचने के लिए कभी सहमति नहीं दी गई थी और न ही किसी प्रकार का बंटवारा या अधिकारांतरण किया गया। बावजूद इसके, आरोपियों ने जाली कागजात तैयार कर रजिस्ट्री करवाई और किसी प्रकार का भुगतान भी नहीं किया।
इस प्रकार की धोखाधड़ी ने न केवल उनकी पारिवारिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि भावनात्मक रूप से भी गहरी ठेस दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
नयाशहर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र और दस्तावेजों की जालसाजी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल मामले की जांच एसआई स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है और जल्द ही दस्तावेजों की वैधता की जांच की जाएगी।
कई सालों से चल रही थी जमीन को लेकर चालाकी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह धोखाधड़ी लंबे समय से योजनाबद्ध ढंग से की गई लगती है। वर्ष 2020 से ही आरोपियों ने दस्तावेजों में हेरफेर करना शुरू कर दिया था और धीरे-धीरे इसे कानूनी रूप देने की कोशिश की गई।
