खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 9 में मंदिर आरती पर हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
बीकानेर, खाजूवाला – खाजूवाला थाना क्षेत्र के चक 9 गांव में मंदिर में आरती के आयोजन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में क्रॉस एफआईआर (Cross FIR) दर्ज करवाई हैं, जिनकी जांच अब आरपीएस वृत्ताधिकारी अमरजीत चावला को सौंपी गई है।
पहला मामला: सुंदरलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट
चक 9 निवासी सुंदरलाल पुत्र लीलूराम मेघवाल ने खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि 19 सितंबर 2025 को मंदिर में आरती के आयोजन को बंद करवाने को लेकर उसका आशिक खां से विवाद हो गया।
सुंदरलाल के आरोप:
-
आशिक खां और अन्य ने मिलकर की मारपीट
-
जातिसूचक गालियां दी गईं
- Advertisement -
-
बीच-बचाव करने आई पत्नी की सोने की चेन, मोबाइल और ₹5,200 छीन लिए गए
सुंदरलाल ने जिन लोगों को नामजद किया है, उनके नाम हैं:
-
आशिक खां पुत्र हाजी दिने खां
-
अशरफ खां पुत्र आशिक खां
-
अकरम खां पुत्र आशिक खां
-
मुसर्रफ खां
-
मुदत अली
-
बरकत खां
-
नजीरा खातून पत्नी बरकत खां
दूसरा मामला: आशिक खां ने दर्ज कराया क्रॉस मुकदमा
दूसरी ओर, आशिक खां ने भी खाजूवाला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी शिकायत में बताया गया कि सुंदरलाल, लीलूराम और मगतुराम ने मिलकर उसके बेटों को रास्ते में रोका और लाठी-सरियों से हमला किया।
आशिक खां के आरोप:
-
बेटों पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं
-
गाड़ी के टूल बॉक्स में रखे ₹40,000 नकद छीन लिए
-
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी
पुलिस जांच में जुटी, अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
खाजूवाला पुलिस ने दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरपीएस वृताधिकारी अमरजीत चावला को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और मेडिकल रिपोर्ट, घटनास्थल का निरीक्षण व गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साम्प्रदायिक तनाव की आशंका, पुलिस सतर्क
घटना में शामिल दोनों पक्ष विभिन्न समुदायों से संबंधित हैं, ऐसे में क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। गांव में माहौल शांत है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए गश्त बढ़ा चुकी है।
