बीकानेर: नोखा में ज़मीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, फायरिंग और मारपीट के बाद दोनों पक्षों पर केस दर्ज
बीकानेर, 20 सितंबर 2025 – नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर बड़ा बास में दो पक्षों के बीच ज़मीन विवाद को लेकर खुलेआम फायरिंग और मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों की ओर से गंभीर आरोपों के साथ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।
घटना 19 सितंबर की दोपहर लगभग 4 बजे की है। दोनों पक्षों के बयानों में ट्रक, पिस्टल, लोहे की पाइप और लाठियों से हमला किए जाने की बात कही गई है। पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए दोषियों की पहचान और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला पक्ष: बनवारीलाल विश्नोई की शिकायत
नयाशहर निवासी बनवारीलाल विश्नोई ने शंकरलाल, रमेश, जगदीश, भंवरलाल, गिरधारी, नेनकराम, मल्लुराम, रामस्वरूप, रामनिवास, सिद्धराम व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
बनवारीलाल के अनुसार:
- Advertisement -
-
आरोपी ट्रक और कैपर गाड़ी लेकर उसके बाड़े में घुसे।
-
कमरे और टिन शेड को तोड़ने की कोशिश की।
-
पट्टियों को क्षतिग्रस्त किया गया।
-
जब भाई बुधराम और लालचंद ने विरोध किया तो लोहे की पाइप और लाठी से मारपीट की गई।
-
पिस्टल से फायरिंग भी की गई।
दूसरा पक्ष: रमेश विश्नोई की शिकायत
दूसरे पक्ष से रासीसर निवासी रमेश विश्नोई ने बनवारी, बुधराम, गोपीराम, गैनाराम, लालचंद, भंवरलाल, ईमीलाल, दिलीप, नारायण, राकेश, संतराम, देवेंद्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
रमेश के अनुसार:
-
आरोपियों ने उसके प्लॉट की तारबंदी और पट्टियां तोड़ दीं।
-
विरोध करने पर लोहे की रॉड और सरियों से हमला किया गया।
-
उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे PBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
-
आरोपियों द्वारा फायरिंग कर डराने की कोशिश भी की गई।
पुलिस जांच में जुटी
नोखा पुलिस थाना ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि:
-
फायरिंग में किस हथियार का इस्तेमाल हुआ?
-
घटनास्थल से कोई खोखा या हथियार बरामद हुआ या नहीं?
-
सीसीटीवी या गवाहों के माध्यम से तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मामला जमीन के स्वामित्व और सीमांकन को लेकर पुराना विवाद प्रतीत होता है, जो अब हिंसा में बदल गया है।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है और ग्रामीणों में भय का वातावरण बना हुआ है। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
