गंगाशहर में ज्वेलरी कारोबारी से लूट और धोखाधड़ी, सोना व नकदी छीनने का गंभीर आरोप
बीकानेर, 20 सितंबर 2025 – बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक ज्वेलरी कारोबारी से धोखाधड़ी और लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित मुरलीधर शर्मा ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने गौरीशंकर सोनी, आनंद सोनी, सुंदर सोनी और रामदयाल को नामजद आरोपी बताया है।
यह घटना 9 मार्च से 28 मार्च 2025 के बीच की बताई जा रही है, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
मुरलीधर शर्मा एक अनुभवी सोने-चांदी के आभूषण निर्माता हैं और दिल्ली के निवासी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने आनंद सोनी को विश्वास में लेकर 50 ग्राम सोने की पत्ती दी थी, जिसे टंच कराने के नाम पर आनंद ने अपने पास रख लिया और फिर वापस नहीं किया।
जब शर्मा ने लगातार सोना लौटाने की मांग की, तो आनंद ने उसे जयपुर बुलाया और कहा कि वह उसे फलोदी में एक बड़ी डील से जोड़ देगा। इसी भरोसे पर पीड़ित जयपुर पहुंचा।
- Advertisement -
फलोदी में रची गई साजिश
जयपुर से आरोपी उसे फलोदी लेकर गए, जहां कार में बैठे अन्य तीन व्यक्तियों ने उसका मुंह कपड़े से बांध दिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने उससे:
-
182 ग्राम सोना
-
40 ग्राम टंच किया हुआ सोना
-
लगभग ₹1.5 लाख नकद
छीन लिए और उसे धमकी देकर छोड़ दिया। यह पूरी घटना पूर्व नियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
गंगाशहर पुलिस ने मुरलीधर शर्मा की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धारा 420 (धोखाधड़ी), 392 (लूट), 120B (षड्यंत्र) के तहत केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। पीड़ित द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर आरोपियों की तलाश और कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं।
आभूषण कारोबारियों में रोष और चिंता
यह मामला सामने आने के बाद बीकानेर और आसपास के ज्वेलरी व्यापारियों में चिंता का माहौल है। व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कारोबार में विश्वास की नींव को हिला देती हैं और इससे बाजार में डर का माहौल बनता है।
