बीकानेर। जिले के हदां थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पानी की टंकी में डूबने से दो बच्चों की जान चली गई। यह घटना खिंदासर रोही इलाके में उस समय हुई जब दोनों बच्चे खेत में अपने रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्रामीण जीतू सिंह (उम्र लगभग 13 वर्ष) और नखत सिंह (उम्र लगभग 14 वर्ष) खिंदासर रोही क्षेत्र में पशु चरा रहे थे। तेज धूप और गर्मी के चलते जीतू सिंह को प्यास लगी, तो वह पास के सांवर सिंह के खेत में बनी पानी की टंकी की ओर पानी पीने गया।
पानी पीते समय उसका पैर फिसल गया और वह टंकी में गिर गया। यह देख साथ खड़े नखत सिंह ने अपने दोस्त को बचाने के लिए बिना किसी हिचक के पानी में छलांग लगा दी। लेकिन दुर्भाग्यवश, दोनों ही गहराई और तैराकी के अभाव में पानी में डूब गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हदां थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव पानी से बाहर निकलवाकर कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की मोर्चरी में भिजवाए।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह एक दुखद दुर्घटना प्रतीत हो रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।