बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के दुलचासर गांव से एक नाबालिग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकला 15 वर्षीय रमेश पुत्र ओमप्रकाश कस्वां रास्ते से ही गायब हो गया। घटना के बाद से परिजनों में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है।
रमेश, जो कि 10वीं कक्षा का छात्र है, रोज की तरह सुबह करीब 6 बजे स्कूल के लिए निकला था। लेकिन जब दोपहर तक वह घर नहीं लौटा और स्कूल से भी उसके न पहुंचने की पुष्टि हुई, तो परिजनों ने रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश शुरू की। पूरे दिन कोशिश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
पिता ओमप्रकाश कस्वां ने आमजन से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि रमेश का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह सामान्य रूप से घर से निकला था। यदि किसी को बालक के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो 9588918190 नंबर पर संपर्क कर परिवार की मदद की जा सकती है।
सेरूणा पुलिस को भी सूचना दी गई है, और लापता बालक की तलाश में पुलिस टीमें सक्रिय हैं। फिलहाल छात्र की तलाश जारी है और परिवार को उसके सकुशल मिलने की उम्मीद है।