बीकानेर।
बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रहे बायोडीजल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और नोखा सीओ हिमांशु शर्मा की निगरानी में पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
31 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त, चालक गिरफ्तार
पांचू पुलिस ने एक टैंकर को गुप्त सूचना के आधार पर रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें करीब 31,000 लीटर अवैध बायोडीजल भरा पाया गया।
टैंकर को मौके पर ही जब्त कर लिया गया और चालक सुताराम (निवासी बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया है।
डीएसओ की मौजूदगी में जांच जारी
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला सप्लाई अधिकारी (DSO) को भी मौके पर बुलाया और कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच शुरू की।
फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि –
-
बायोडीजल कहां से लाया गया?
- Advertisement -
-
इसे किस स्थान पर सप्लाई किया जाना था?
-
क्या इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ है?
अवैध कारोबार पर लगेगा लगाम
पांचू पुलिस का यह अभियान बायोडीजल की अवैध बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की शुरुआत माना जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो बीकानेर सहित आसपास के इलाकों में बिना लाइसेंस और मान्यता के बायोडीजल बेचा जा रहा था, जो न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि पर्यावरणीय और तकनीकी जोखिम भी पैदा करता है।