बीकानेर/नोखा।
नोखा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच मेघसिंह पर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिफिन डिलीवरी के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह अपने पति से अलग रहती है और अपनी आजीविका के लिए टिफिन सेंटर चलाती है। इसी दौरान उसकी जान-पहचान हिम्मटसर के पूर्व सरपंच मेघसिंह से हुई, जो अक्सर उसके यहां से खाना मंगवाता था।
3 फरवरी 2024 को आरोपी ने फोन कर टिफिन अपने घर पर पहुंचाने को कहा। जब पीड़िता टिफिन लेकर वहां पहुंची, तो आरोपी ने दरवाजा बंद कर पिस्टल दिखाकर धमकाया और दुष्कर्म किया।
फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी
महिला ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसकी नग्न अवस्था में फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद उसने अपने रेस्टोरेंट में भी बुलाकर शारीरिक शोषण किया।
पिछले 10 दिनों से आरोपी लगातार उसे फोन कर रहा है, अश्लील मैसेज भेज रहा है, और बात न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
राजनीतिक रसूख और गैंगस्टर से संबंध की धमकी
पीड़िता ने यह भी कहा कि मेघसिंह ने खुद को रसूखदार बताते हुए कहा,
- Advertisement -
“मैं पूर्व सरपंच हूं, मेरे कई गैंगस्टरों से संबंध हैं। अगर तूने किसी को बताया, तो तेरा अपहरण करवा दूंगा या जान से मरवा दूंगा।”
इस धमकी ने पीड़िता को गहरी मानसिक पीड़ा में डाल दिया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
नोखा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, आईपीसी की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई है और आरोपी की कॉल डिटेल और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की भी जांच की जा रही है।

