बीकानेर।
ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर बीकानेर की प्रमुख फल-सब्जी मंडी में 5 सितंबर शुक्रवार को पूर्ण अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एंड कमीशन एजेंट्स सोसाइटी (रजि.) के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने दी।
धार्मिक सौहार्द और परंपरा के तहत लिया गया निर्णय
अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कि यह निर्णय धार्मिक भावना और आपसी सद्भाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस दिन
-
मंडी में किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं होगा।
- Advertisement -
-
न तो थोक व्यापार चलेगा और
-
न ही कमीशन एजेंट्स द्वारा कोई खरीद-बिक्री की जाएगी।
व्यापारियों से सहयोग की अपील
सोसाइटी ने सभी व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे निर्धारित अवकाश का सम्मान करें और मंडी में अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखें ताकि त्योहार का माहौल शांतिपूर्वक और उल्लास से मनाया जा सके।
मंडी का कार्य 6 सितंबर से सामान्य रूप से संचालित होगा
5 सितंबर को बंदी के बाद मंडी में 6 सितंबर से पुनः सामान्य व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।
सोसाइटी ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई विशेष आपूर्ति या खरीदारी इस दिन नहीं की जाएगी।