भुतनाथ मंदिर के पास बहन से मारपीट कर घर से निकाला, चार भाइयों पर केस दर्ज
बीकानेर।
नयाशहर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके सगे भाइयों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। पीड़िता मीना, निवासी भुतनाथ जी मंदिर के पास, ने नयाशहर थाने में चार भाइयों — मनीष, नवरतन, रामेश्वर और भवानी शंकर — के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
22 जुलाई की शाम हुई घटना
पीड़िता के अनुसार, 22 जुलाई की शाम जब वह अपने मायके में रह रही थी, तब उसके भाइयों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद उसे जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान उसने किसी तरह खुद को बचाया और बाद में थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
नयाशहर थाने की पुलिस ने पीड़िता मीना की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जांच प्रारंभ कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
घरेलू हिंसा का बढ़ता मामला
यह मामला घरेलू हिंसा की एक और कड़ी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें एक महिला को अपने ही सगे संबंधियों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -
अगला कदम
पुलिस ने कहा है कि आरोपियों से पूछताछ के लिए जल्द ही समन जारी किया जाएगा और जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता को महिला सहायता केंद्र से भी संपर्क कराया गया है।