खत्री मेडिकल का ऊटी के कोऑर्ग मे हुआ सम्मान
बीकानेर, – स्थानीय न्यू रामपुरिया कटला कोटगेट के अन्दर स्थित खत्री मेडिकल एजेंसी को बी. जैन फार्मेसीटिकल प्राइवेट लिमिटेड कपनी के डायरेक्टर श्री निशांत जैन और कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट श्री अजय महजान द्वारा वर्ष 2024-25 मे कंपनी की राजस्थान मे सर्वाधिक विक्रय करने पर खत्री मेडिकल के प्रोप्रिएटर श्री राजेश खत्री का सम्मान ऊटी के कोऑर्ग मे किया गया, फर्म प्रॉपरिटर खत्री ने बताया की ये कंपनी द्वारा पिछले साल भी गोवा में सम्मानित किया गया था