बीकानेर: रिश्ता कर शगुन के नाम पर हजारों रुपये ठगे, फिर तोड़ दिया रिश्ता – मामला दर्ज
बीकानेर।
शादी का रिश्ता कर उपहार और शगुन के नाम पर हजारों रुपये हड़पने और फिर रिश्ता तोड़ देने का मामला मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है। पीड़ित ने यह गंभीर आरोप रामपुरा बस्ती में रहने वाले लोगों पर लगाए हैं।
आरोपी ने रिश्ता तय कर लिए तोहफे, फिर रिश्ता तोड़ा
प्रकरण में हरिकिसन नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी है कि घंटियाली तहसील के उदट निवासी नरपत, सतूराम, फूसी (पत्नी सतूराम) और राजूराम ने उसकी पुत्री का रिश्ता अपने बेटे के साथ तय किया था। इस दौरान शगुन, उपहार और उधारी के नाम पर हजारों रुपये लिए गए।
लेकिन जब बाद में हरिकिसन ने वह पैसे वापिस मांगे, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया और रिश्ता भी तोड़ दिया। इसके चलते पीड़ित ने मुक्ताप्रसाद थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
- Advertisement -
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
पीड़ित का कहना है कि यह एक सुनियोजित धोखाधड़ी है, जिसमें रिश्ते का बहाना बनाकर उनसे आर्थिक लाभ उठाया गया और फिर बिना कारण रिश्ता तोड़ दिया गया। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
विवाह संबंधों में बढ़ती ठगी की घटनाएं
यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करती है कि शादी जैसे सामाजिक बंधनों का दुरुपयोग कर आर्थिक ठगी की जा रही है। बढ़ते मामलों को देखते हुए कानूनी सख्ती और सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अब सभी आरोपियों के बयान दर्ज कर रही है और मामले से जुड़े तथ्यों की विधिवत जांच की जा रही है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।