बीकाणा अपडेट: सड़क हादसे में घायल, सौर ऊर्जा में बढ़ा रुझान, छात्रावासों में अव्यवस्था पर हंगामा
बीकानेर।
बीकानेर जिले में 2 से 3 सितंबर के बीच कई अहम घटनाएं घटित हुईं। कहीं तेज रफ्तार कार ने दो सगे भाइयों को घायल कर दिया, तो कहीं एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आत्मदाह की कोशिश की। छात्रावासों की खराब व्यवस्थाओं को लेकर एबीवीपी ने प्रशासन को चेतावनी दी है। वहीं, किसानों का रुझान सौर ऊर्जा पंपों की ओर बढ़ रहा है और धोखाधड़ी के मामलों में भी शिकायतें दर्ज की गई हैं।
लूणकरणसर में तेज रफ्तार स्विफ्ट ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के छतरगढ़ रोड पर 26 अगस्त की सुबह भादवा फांटे के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बाइक पर खड़े पवन और विशाल को टक्कर मार दी।
विशाल का पैर दो जगह से टूट गया और बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। खियेरा निवासी रमेश रेगर की रिपोर्ट पर आरोपी सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
किसानों में सौर ऊर्जा पंप को लेकर बढ़ा उत्साह
पीएम कुसुम योजना (कंपोनेंट-बी) के तहत बीकानेर जिले में 12,800 किसानों ने अब तक अपने खेतों में सौर ऊर्जा पंप स्थापित कर लिए हैं।
उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि 500 पंप पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं और 2025-26 तक 3,500 पंपों का लक्ष्य तय किया गया है।
3HP, 5HP और 7.5HP तक की क्षमता के पंपों पर 60% तक अनुदान, साथ ही SC/ST वर्ग को 45,000 रुपये अतिरिक्त सहायता भी दी जा रही है।
शादी का रिश्ता कर शगुन के नाम पर ठगी, मामला दर्ज
रामपुरा बस्ती निवासी हरिकिसन ने नरपत, सतूराम, फूसी, और राजूराम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
आरोप है कि आरोपियों ने बेटी का रिश्ता तय कर शगुन व उधारी के नाम पर हजारों रुपए लिए और फिर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
नयाशहर में युवक ने खुद को लगाई आग, मानसिक बीमारी का था शिकार
कोठारी हॉस्पिटल के पास एक 45 वर्षीय नारायण शर्मा ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली।
स्थानीय लोगों ने बचाकर पीबीएम ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि नारायण मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका पिछले दो वर्षों से इलाज चल रहा था।
बहन के साथ मारपीट कर घर से निकाला, भाईयों पर केस
मीना देवी, निवासी भूतनाथ जी मंदिर के पास, ने अपने भाईयों मनीष, नवरतन, रामेश्वर और भवानी शंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मीना का आरोप है कि 22 जुलाई को उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। नयाशहर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर में 14 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन, ASI से SI बनाए गए
आईजी हेमंत शर्मा के आदेश पर बीकानेर रेंज के 14 एएसआई को एसआई पद पर पदोन्नत किया गया।
इनमें शिंभूदयाल, शिवरतन, रामकुमार, सुरेशकुमार, रामपाल, कोहर सिंह जैसे अधिकारी शामिल हैं। चार पुलिसकर्मी बीकानेर जिले में तैनात किए गए हैं।
रायसर में टाइल्स कटिंग करते मजदूर की करंट लगने से मौत
रायसर गांव में टाइल्स की कटिंग के दौरान रामनारायण नामक मजदूर को मशीन में करंट लग गया।
उसे बेहोशी की हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
श्यामसुंदर स्वामी की रिपोर्ट पर नापासर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रावास की दुर्दशा, एबीवीपी ने दी आंदोलन की चेतावनी
एबीवीपी बीकानेर महानगर इकाई ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में व्याप्त खराब भोजन, गंदे पानी, टूटी दीवारें और सुरक्षा की कमी को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
रेवंत सिंह ने आरोप लगाया कि छात्रों को एक्सपायर्ड दूध, नकली घी और मरे हुए कीड़े वाली दाल दी जा रही है।
शिकायतों पर वार्डन छात्रों को धमकाते हैं और वाई-फाई चाहिए तो हॉस्टल छोड़ दो जैसी बातें तक कह चुके हैं।
एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि जल्द सुधार नहीं हुए तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।