खाजूवाला में चोरी की घटनाओं से लोग त्रस्त, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
बीकानेर | 1 सितंबर 2025
बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने आमजन को परेशान कर दिया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि 28 अगस्त से कस्बे के नागरिक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का आरोप है कि चोरी की घटनाएं दिनदहाड़े हो रही हैं, लेकिन पुलिस किसी भी मामले में न तो सुनवाई कर रही है और न ही कोई ठोस कार्रवाई।
लगातार हो रही हैं दिनदहाड़े चोरियां, पुलिस मौन
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते कुछ हफ्तों में खाजूवाला में लगातार चोरियों की घटनाएं सामने आई हैं।
-
2 अगस्त को वार्ड नंबर 5 (तावणिया कॉलोनी) और वार्ड नंबर 14 में दिनदहाड़े तीन घरों में चोरी हुई।
- Advertisement -
-
26 अगस्त को खाजूवाला के व्यस्ततम बाजार में एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई।
-
इससे पहले वार्ड नंबर 22, 20 और 16 में 7-8 छोटी-बड़ी चोरियां हो चुकी हैं।
-
एक किसान के साथ लूटपाट भी हुई, लेकिन अभी तक लुटेरे गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
ग्रामीण बोले – मेहनत की कमाई सुरक्षित नहीं, पुलिस बेखबर
धरना दे रहे लोगों ने बताया कि खाजूवाला क्षेत्र में किसान, मजदूर और अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। ये लोग दिनभर मेहनत और मजदूरी कर जब घर लौटते हैं, तो उनकी कमाई पर चोर हाथ साफ कर जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस में बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो केस दर्ज हो रहे हैं और न ही किसी चोरी का सुराग लग पाया है।
मुख्यमंत्री को लिखा ज्ञापन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
धरना दे रहे नागरिकों ने अब अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेजी है। उन्होंने लिखा कि खाजूवाला क्षेत्र में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है और आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
क्या कहती है जनता
धरनास्थल पर मौजूद एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा –
“हम पुलिस से बस इतना चाहते हैं कि वह हमारी शिकायत सुने और कार्रवाई करे। जब दिनदहाड़े घरों-दुकानों में चोरी हो रही है, तो रात को हमारा जीना मुश्किल हो गया है।”
पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में
पुलिस की ओर से अब तक इस धरने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और वास्तविक कार्रवाई से बच रही है। चोरों को अब किसी का डर नहीं रहा।