पीबीएम अस्पताल में दुर्लभ छाती कैंसर की सफल सर्जरी, 14 वर्षीय बालक को मिली नई जिंदगी
बीकानेर | 1 सितंबर 2025
राजस्थान के बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर उपचार केंद्र में एक 14 वर्षीय बालक की अत्यंत जटिल और दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है। यह सर्जरी लगभग सात घंटे तक चली, जिसमें चिकित्सकों ने बालक की छाती से कैंसरग्रस्त गांठ, प्रभावित पसली, और मांसपेशियों को हटाकर छाती का पुनर्निर्माण किया। यह ऑपरेशन राजस्थान सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया गया।
नागौर निवासी बालक को था दुर्लभ कैंसर
नागौर जिले से आए इस 14 वर्षीय बालक को पिछले कुछ समय से छाती में गांठ और दर्द की शिकायत थी। प्रारंभिक इलाज से राहत नहीं मिलने पर उसे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। जांचों में पता चला कि उसे सॉफ्ट टिश्यू सार्कोमा है, जो कि छाती की दीवार का एक दुर्लभ और जानलेवा कैंसर है। ट्यूमर, दूसरी पसली और आसपास की मांसपेशियों से जुड़ा हुआ था, जिससे ऑपरेशन का जोखिम कई गुना बढ़ गया था।
सात घंटे की सर्जरी और छाती का पुनर्निर्माण
इस जटिल सर्जरी का नेतृत्व प्रोफेसर डॉ. संदीप गुप्ता ने किया। टीम ने न केवल कैंसरयुक्त हिस्सों को सफलतापूर्वक हटाया, बल्कि पीठ की मांसपेशी और प्रोलिन मेष का उपयोग कर छाती का पुनर्निर्माण भी किया। इससे बालक के हृदय और फेफड़ों जैसे महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह सुरक्षित रहे।
चिकित्सा टीम और स्टाफ का रहा अहम योगदान
इस सर्जरी में निश्चेतना विभाग से डॉ. कांता भाटी, डॉ. पीरू, डॉ. धीरज, डॉ. नजीला, डॉ. अजय और डॉ. पुलकित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ओटी नर्सिंग स्टाफ— महेंद्र, सरोज, अभिलाषा, रविंद्र, पूनम, इंचार्ज संतोष तंवर, कृष्णा स्वामी, सुनीता— तथा ओटी अटेंडेंट बाबू और संजय ने भी पूरे ऑपरेशन में सक्रिय सहयोग किया।
- Advertisement -
सर्जरी के बाद बेहतर हो रही है बच्चे की रिकवरी
ऑपरेशन के बाद बालक की हालत स्थिर है और वह फिजियोथेरेपी की मदद से तेजी से स्वस्थ हो रहा है।
आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल की निदेशक डॉ. नीति शर्मा के अनुसार, अब हिस्टोपैथोलॉजी रिपोर्ट के आधार पर आगे की चिकित्सा प्रक्रिया तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों में इस प्रकार का कैंसर अत्यंत दुर्लभ है और इसकी संभावना प्रति 10 लाख में 8-9 मामलों तक ही सीमित होती है।
पीबीएम अस्पताल ने फिर साबित की चिकित्सा गुणवत्ता
पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि यह सर्जरी राजस्थान सरकार की आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत पूरी तरह निःशुल्क की गई।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रेखा आचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि दर्शाती है कि पीबीएम अस्पताल उच्च गुणवत्ता और संवेदनशीलता के साथ कैंसर मरीजों के इलाज के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।