नोखा में दो बड़े हादसे, युवक की ट्रेन से मौत और करंट से तीन पशुओं की जान गई
बीकानेर/नोखा। बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आज दो दर्दनाक घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया। एक ओर जहां ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर करंट की चपेट में आकर तीन पशुओं की जान चली गई।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान पांचू निवासी के रूप में हुई
पहली घटना रायसर फाटक के पास नागौर रेल लाइन की ओर हुई, जहां एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान श्यामसुंदर (30 वर्ष), निवासी पांचू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब युवक रेलवे ट्रैक के समीप किसी कार्य में लगा हुआ था और अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया।
मौके पर पहुंची नोखा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल मौत के कारणों की जांच जारी है और पुलिस इस मामले को दुर्घटना मानकर कार्रवाई कर रही है।
11 हजार केवी लाइन की चपेट में आए तीन मवेशी, गांव में आक्रोश
दूसरी घटना नोखा उपखंड के दावा गांव में सामने आई। यहां गांव के पास स्थित हौद के पास 11 हजार केवी विद्युत लाइन से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में आने से दो दुधारू गाय और एक बच्छड़े की मौके पर ही मौत हो गई।
- Advertisement -
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और पशुओं के शवों को हटवाया गया।
स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि बिजली की तारें काफी नीचे झूल रही थीं, जिसकी विभाग को पहले से सूचना दी गई थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन से मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मारे गए दुधारू पशुओं के मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। साथ ही यह भी मांग की गई है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए विद्युत लाइन की मरम्मत और निरीक्षण का कार्य तत्काल शुरू किया जाए।