पाली। जिले के देसूरी इलाके में जोधपुर-इंदौर रूट पर चल रही एक प्राइवेट बस के ड्राइवर की चलती बस में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक ड्राइवर सतीश राव (36), निवासी भोजासर (जोधपुर) था। जब बस केलवा-राजनगर के पास पहुंची, तब उसकी तबीयत खराब होने लगी। उसने तुरंत अपने साथी ड्राइवर को स्टेयरिंग थमा दिया और पास में बैठ गया। करीब 15-20 मिनट बाद ही वह सीट पर बैठे-बैठे नीचे लुढ़क गया।
- Advertisement -
घटना के बाद साथी ड्राइवर और अन्य लोग उसे तुरंत नजदीकी देसूरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
बस में दो ड्राइवर रखने का प्रावधान
लंबी दूरी की बसों में आमतौर पर दो ड्राइवर रखे जाते हैं ताकि सफर के दौरान किसी आपात स्थिति में दूसरे ड्राइवर बस को संभाल सके। इस घटना में भी समय रहते स्टेयरिंग बदलने से बस सुरक्षित रही और बड़ा हादसा टल गया।
CCTV में कैद हुई घटना
बस में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। इसमें स्पष्ट दिखा कि कैसे सतीश ने तबीयत बिगड़ने पर साथी को स्टेयरिंग सौंपा और कुछ देर बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा।