बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से मंगलवार को लापता हुईं दो बालिकाएं और एक महिला के मामले में पुलिस को आंशिक सफलता मिली है। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने जानकारी दी कि दोनों नाबालिग बालिकाएं मंगलवार रात को हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मिल गईं, लेकिन उनके साथ लापता हुई महिला का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मेले में जाने की बात कहकर निकली थीं घर से
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने परिजनों से कहा था कि वह सुजानदेसर में चल रहे रामदेव मेले में दो बालिकाओं के साथ जा रही है। महिला और दोनों बालिकाएं आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
मंगलवार को तीनों के देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस की तत्परता से मिलीं बालिकाएं
गंगाशहर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर सघन जांच शुरू की। पुलिस द्वारा तत्काल विभिन्न जिलों में अलर्ट भेजा गया, जिसके आधार पर हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से दोनों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
- Advertisement -
थानाधिकारी सुथार ने बताया कि महिला अभी भी लापता है, जिसकी सघन तलाश जारी है।
परिजनों को सौंपी गई बालिकाएं
बालिकाओं को हनुमानगढ़ से लाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस बालिकाओं से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वे हनुमानगढ़ कैसे पहुंचीं और महिला से उनका आखिरी संपर्क कब हुआ था।
पुलिस कर रही महिला की तलाश
महिला की संभावित लोकेशन और उसके संपर्क सूत्रों को ट्रेस करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और सार्वजनिक परिवहन के रिकॉर्ड खंगाल रही है। मामले में शुरुआती जांच के बाद किसी अपहरण या अपराध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।