खाजूवाला में मोबाइल शॉप से 5 लाख की चोरी, दो आरोपी मोबाइलों व बाइक समेत गिरफ्तार
बीकानेर/खाजूवाला | 27 अगस्त 2025:
बीकानेर जिले के खाजूवाला कस्बे में मोबाइल की दुकान में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 27 एंड्रॉयड मोबाइल, 22 चार्जर और एक चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है। वारदात में शामिल दोनों युवकों को अब पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
रात के अंधेरे में की गई थी वारदात
घटना 19 अगस्त की रात की है, जब खाजूवाला के वार्ड नंबर 10 स्थित सहू मार्केट में एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया गया।
दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दुकान से करीब 30 मोबाइल फोन, चार्जर सहित करीब 5 लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। घटना के बाद दुकान मालिक द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर खाजूवाला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पहले पकड़ा गया लेखराज, फिर चढ़ा विजय हत्थे
जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले आरोपी लेखराज को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 15 एंड्रॉयड मोबाइल और 15 चार्जर बरामद हुए।
तत्पश्चात दूसरे आरोपी विजय को भी धर दबोचा गया, जिसके पास से 12 मोबाइल फोन, 7 चार्जर और एक चोरी की HF डीलक्स मोटरसाइकिल जब्त की गई।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर आरोपियों की पहचान की। दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
वारदात के बाद मोबाइलों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
- Advertisement -
पुलिस का बयान
खाजूवाला थाना प्रभारी के अनुसार, “चोरी की वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 27 मोबाइल, 22 चार्जर और एक बाइक बरामद की गई है। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जाएगी।”
जांच में अन्य खुलासों की संभावना
पुलिस को शक है कि आरोपी पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं। मोबाइलों की बरामदगी के बाद पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कुछ डिवाइस अन्य राज्यों में तो नहीं बेची गईं।
आरोपियों से पूछताछ में चोरी की योजना, उसके पीछे की साजिश और अन्य संभावित साथियों के बारे में भी सुराग मिल सकते हैं।
सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे हैं। व्यापारियों का कहना है कि मार्केट में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी कवरेज को अनिवार्य किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें रोकी जा सकें।