हनुमानगढ़ तक ट्रेन सेवा का शुभारंभ, बीकानेर को मिलेगी वंदे भारत और नई रेल परियोजनाएं
बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से दादर-लालगढ़ एक्सप्रेस के हनुमानगढ़ तक विस्तारित सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बीकानेर मंडल के डीआरएम गौरव गोविल, अन्य रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों नागरिक मौजूद रहे।
इस सेवा के विस्तार से अब लूणकरणसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के यात्री सीधे मुंबई तक सफर कर सकेंगे। केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि इस ट्रेन को भविष्य में श्रीगंगानगर तक भी विस्तारित किया जाएगा।
बीकानेर को जल्द मिलेगी वंदे भारत ट्रेन सेवा
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू की जाएगी। यह ट्रेन आत्मनिर्भर भारत के तहत बनी है और इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे रिवाल्विंग चेयर और ऑफिस वर्क की व्यवस्था उपलब्ध होगी। ट्रेन बीकानेर से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर यात्री को रात 11 बजे तक वापस घर पहुंचा देगी।
- Advertisement -
रेलवे स्टेशनों का विकास और जनरल कोच सुविधाएं
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालगढ़ स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है और बीकानेर रेलवे स्टेशन को इससे चार गुना सुंदर बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर रेलवे के जनरल डिब्बों में अब चार्जिंग पॉइंट और सीट पट्टों की समस्या का समाधान किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने साझा किया कि लूणकरणसर की एक महिला की शिकायत पर प्रधानमंत्री के निर्देश से जनरल कोच में चार्जिंग सुविधा और सीट से पट्टे हटाने की व्यवस्था की गई है। अब ये सुविधाएं पूरे देश में उपलब्ध हैं।
नई रेल परियोजनाएं: खाजूवाला से जैसलमेर तक रेल लाइन
मेघवाल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि खाजूवाला से जैसलमेर तक नई रेल लाइन प्रस्तावित है, जिसका सर्वे कार्य प्रारंभ हो चुका है। यह लाइन सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और संपर्क को सशक्त करेगी।
ट्रेन संचालन का समय और कोच विवरण
-
14708 दादर–हनुमानगढ़ एक्सप्रेस:
दादर से दोपहर 12:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:37 बजे लालगढ़, और 16:55 बजे हनुमानगढ़ पहुंचेगी। -
14707 हनुमानगढ़–दादर एक्सप्रेस:
हनुमानगढ़ से सुबह 5:25 बजे रवाना होकर 8:55 बजे लालगढ़ और अगले दिन सुबह 7:10 बजे दादर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल और 2 पॉवरकार शामिल हैं।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, पार्षदगण और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन रेलवे की वाणिज्यिक शाखा के अधीक्षक रवि शुक्ला ने किया।