बीकानेर की बड़ी खबरें: सरकारी नौकरियों का वादा, हादसों में मौत, चोरी, धमकी और बिजली मीटर पर राहत
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय सीए सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा कि सरकार हर साल एक लाख सरकारी नौकरियां देगी और पांच साल में चार लाख नौकरियों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले साल में 75,000 नौकरियां दी जा चुकी हैं और अगले महीने 15,000 और दी जाएंगी। इसके अलावा छह लाख निजी क्षेत्र की नौकरियों का भी वादा किया गया है।
बीकानेर: डंपर की टक्कर से घायल युवक की मौत
20 अगस्त को खाजूवाला के 28 केजेडी फांटा क्षेत्र में डंपर की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई श्रवण कुमार ने खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप है। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार कर रहे हैं।
बीकानेर शहर में अचानक तबीयत बिगड़ने से व्यक्ति की मौत
कोटगेट थाना क्षेत्र के मटका गली में 50 वर्षीय दिनेश शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह एक दर्जी की दुकान पर काम करता था। पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
कोलायत में अवैध शराब बेचने वाले दुकानदार गिरफ्तार
गडियाला फांटा स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर कोलायत पुलिस ने अवैध शराब बरामद की। आरोपी भंवर सिंह और जालम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
छत्तरगढ़ में लाखों की चोरी, चोर जेवर और नकदी ले उड़े
21 अगस्त को खारवाली क्षेत्र में एक घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित जाकिर हुसैन ने थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाजूवाला बैंक में शाखा प्रबंधक को धमकाने का मामला दर्ज
एसबीआई खाजूवाला शाखा में 21 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति घुसकर शाखा प्रबंधक चंदन कुमार और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप भी लगाया गया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल ईश्वरराम को सौंपी गई है।
राजस्थान में स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता हटी, उपभोक्ताओं को राहत
राज्य सरकार ने फिलहाल नए बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता को हटा दिया है। जहां स्मार्ट मीटर रोलआउट नहीं हुआ है, वहां अब पुराने मीटर लगाए जा सकेंगे। यदि दो माह में मीटर नहीं बदला गया, तो उपभोक्ता को बिजली बिल में 5% की छूट मिलेगी। यह निर्णय स्मार्ट मीटरों की कमी और उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
निष्कर्ष:
बीकानेर जिले में एक ओर जहां सरकार रोजगार को लेकर आश्वासन दे रही है, वहीं दूसरी ओर हादसों, चोरी, अवैध गतिविधियों और कानून व्यवस्था की समस्याएं भी सामने आ रही हैं। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटरों पर राहत की खबर भी मिली है।