बीकानेर: आरजीएचएस योजना संचालन की जिम्मेदारी अब सीएमएचओ के हाथों, मॉनिटरिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव
राजस्थान सरकार ने राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए इसका संचालन अब स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया है। पहले वित्त विभाग द्वारा संचालित इस योजना की निगरानी और क्रियान्वयन का जिम्मा अब जिलों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को सौंपा गया है।
मां योजना से किया गया समन्वय
प्रिंसिपल सेक्रेटरी गायत्री राठौड़ के अनुसार मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य बीमा योजना (मां योजना) के तहत जिलों में कार्यरत नोडल अधिकारी को अब आरजीएचएस योजना का भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह अधिकारी योजना से जुड़े न्यायिक मामलों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी भी करेंगे।
फाइलिंग सिस्टम में बदलाव
नई व्यवस्था के तहत अब आरजीएचएस से संबंधित सभी फाइलें राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHA) के सीईओ के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएंगी। योजना के संचालन और दिशा-निर्देशों की पालना सीएमएचओ द्वारा की जाएगी।
- Advertisement -
डीपीसी की भूमिका में विस्तार
मां योजना के तहत नियुक्त जिला परियोजना समन्वयक (DPC) अब RGHS योजना के क्रियान्वयन, समन्वय और नियंत्रण में भी CMHO और नोडल अधिकारी के अधीन कार्य करेंगे।
इस परिवर्तन से योजना के बेहतर क्रियान्वयन, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है।