बीकानेर। सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता के साथ ऑनलाइन ठगी और ब्लैकमेलिंग के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। बीकानेर जिले के पूगल थाना क्षेत्र में एक युवक को इंस्टाग्राम पर दोस्ती महंगी पड़ गई, जब एक महिला ने उसे फर्जी तरीके से फंसा कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर ब्लैकमेल
अमरपुरा निचला बास निवासी एक युवक ने पूगल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश की रहने वाली रिचा मालवीय ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे संपर्क किया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और महिला ने युवक की निजी तस्वीरें धोखे से हासिल कर लीं।
इसके बाद, महिला ने इन तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए इंस्टाग्राम पर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवक से पैसे ऐंठ लिए। जब ब्लैकमेलिंग हद पार कर गई, तब युवक ने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पीड़ित की शिकायत पर पूगल पुलिस ने आरोपी महिला रिचा मालवीय पुत्री हरिसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच खाजूवाला थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है, जो सभी डिजिटल साक्ष्यों की गहनता से जांच कर रहे हैं।
- Advertisement -
साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले
यह घटना सोशल मीडिया की आड़ में हो रहे साइबर अपराधों की एक और कड़ी है। विशेषज्ञों के अनुसार, फर्जी पहचान बनाकर भरोसा जीतना और फिर निजी डेटा या फोटो के जरिए ब्लैकमेल करना एक आम साइबर क्राइम बन चुका है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी या फोटो साझा करने से पहले पूरी सावधानी बरतें।