मंगलवार सुबह धरणीधर मंदिर रोड पर एक ओवरलोड वाहन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। तेज़ी से निकलने की कोशिश में वाहन का ऊपरी सामान बिजली की लाइनों में उलझ गया, जिससे तीन बिजली पोल टूटकर गिर गए। हादसे में एक स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद तुरंत बिजली आपूर्ति बंद
घटना की जानकारी मिलते ही बीकेईएसएल (BKESL) की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका। कंपनी की शुरुआती जांच में सामने आया कि इस हादसे में लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
नियमों की अनदेखी बना हादसे का कारण
जानकारी के अनुसार, धरणीधर मंदिर रोड पर सुबह के समय भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए वाहन तेज गति से उस मार्ग से निकला। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
घायल का इलाज और नुकसान की भरपाई करेगी कंपनी
बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी मानवता के आधार पर घायल स्कूटी चालक का इलाज करा रही है। साथ ही बिजली पोल गिरने से स्कूटी और एक मकान को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी भी मरम्मत कंपनी द्वारा करवाई जाएगी।
- Advertisement -
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन और ट्रैफिक विभाग से समन्वय कर निगरानी व्यवस्था को सख्त किया जाएगा।
यह हादसा साफ दर्शाता है कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी न केवल निजी बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है।