बीकानेर: मंगलवार को बीकानेर शहर और आसपास के क्षेत्रों में हादसों, आपराधिक घटनाओं और जनविरोध से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आईं। शहर में जहां ओवरलोड वाहनों और लापरवाही से हादसे हुए, वहीं अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी, संदिग्ध मौत और नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने भी सुर्खियां बटोरीं।
धरणीधर मंदिर रोड पर ओवरलोड वाहन से बड़ा हादसा
मंगलवार सुबह धरणीधर मंदिर रोड पर एक ओवरलोड वाहन ने तेज गति से निकलने के प्रयास में बिजली की लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे तीन बिजली पोल गिर गए। हादसे में एक स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया और बीकेईएसएल को एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। घायल व्यक्ति का इलाज कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है।
संभागीय आयुक्त कार्यालय पर तिरंगा पोल गिरा, टूरिस्ट बस क्षतिग्रस्त
संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में लगा तिरंगा पोल सड़क पर गिर गया, जो एक गुजरती हुई टूरिस्ट बस के आगे गिरा। इससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने क्रेन की मदद से पोल को हटवाया।
बाइक फिसलने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
बीकाजी सर्किल के पास 7 अगस्त को हुए सड़क हादसे में घायल बिहार निवासी संजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति उपेंद्र साहनी ने इस संबंध में मुक्ताप्रसाद थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- Advertisement -
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पत्नी पर हत्या का शक
खाजूवाला के चक 13 डीकेडी क्षेत्र में युवक राजकुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक के पिता पप्पूराम ने अपनी बहू वीरपाल कौर पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने पत्नी को डिटेन कर एफएसएल टीम के साथ जांच शुरू कर दी है।
74 लाख की धोखाधड़ी कर कर्मचारी फरार
कोलकाता के व्यापारी संजय अग्रवाल ने नोखा थाने में अपने पूर्व कर्मचारी भीयाराम चौधरी के खिलाफ 74 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। संजय ने बताया कि भीयाराम ने हवाला के जरिए रकम सूरत भेजने का झांसा दिया था, लेकिन वह रकम लेकर फरार हो गया। पुलिस ने भीयाराम समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, बोलेरो भी जब्त
खाजूवाला और बीकानेर शहर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेएनवीसी और डीएसटी टीमों ने संयुक्त अभियान में 15 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में मनीराम, भवानी शंकर और रामचंद्र को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की गई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बीकानेर में हुई इन घटनाओं ने शहर की सुरक्षा, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों के पालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है, लेकिन आने वाले समय में सख्त निगरानी और जवाबदेही की आवश्यकता है।