शहर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पारीक चौक स्थित रामनाथ सदन वाली गली में हुई इस घटना में आरोपी की पहचान जहीर पुत्र तालिब हसन (उम्र 22 वर्ष), निवासी मोहल्ला भिश्तियान, मदीना मस्जिद के पास, थाना कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
घटना 7 अगस्त 2025 की सुबह करीब 5 बजे की है, जब परिवादी अनुराग सोनी, निवासी बंगलानगर, अपने भाई को रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में पारीक चौक, रामनाथ सदन वाली गली में दो युवक सामने आए और उन्होंने अनुराग सोनी को रोक लिया। तलाशी लेने पर जेब से कुछ न मिलने पर आरोपियों ने ईंट उठाकर डराया और उनके कानों से 4 ग्राम वजनी दो सोने की बालियां जबरन उतार लीं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
- Advertisement -
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी जहीर को गिरफ्तार कर लिया। फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में गश्त और निगरानी और बढ़ाई जाएगी।