रक्षा बंधन के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर ने भाईयों से अपील की है कि वे अपनी बहन को 25 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा वाली मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की पॉलिसी उपहार स्वरूप दें, जिससे स्वास्थ्य की सुरक्षा का वचन पूरा हो सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि इस योजना के तहत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है।
राज्य सरकार ने एनएफएसए (खाद्य सुरक्षा प्राप्त) और एसईसीसी 2011 के पात्र परिवारों का बीमा निशुल्क किया है। इसके अलावा, लघु एवं सीमांत कृषक, संविदा कार्मिक, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति तथा कोविड-19 अनुग्रहित राशि पात्र परिवारों का प्रीमियम भी सरकार वहन करेगी, हालांकि इसके लिए आवेदन आवश्यक है। अन्य परिवार मात्र 850 रुपये प्रीमियम जमा कर ई-मित्र के माध्यम से योजना का लाभ ले सकते हैं।
- Advertisement -
डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत पॉलिसी धारक एक वर्ष तक बीमित रहता है और राजस्थान के सभी संबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार प्राप्त कर सकता है। बीकानेर में वर्तमान में 25 सरकारी और 11 निजी अस्पताल इस योजना में सूचीबद्ध हैं।
जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने कहा कि भाई अपनी बहन का जन आधार नंबर और आधार कार्ड लेकर ई-मित्र केंद्र पर जाएं, ई-केवाईसी करवाएं और 850 रुपये का प्रीमियम जमा करें। इससे बहन के पूरे परिवार को एक वर्ष तक स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ मिलेगा।