रींगस-खाटूश्याम रेल लाइन को मंजूरी, लाखों श्रद्धालुओं को राहत
राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने रींगस से खाटू श्याम मंदिर तक सीधी रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन 17 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर करीब 254 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खाटू श्याम मंदिर देश के प्रमुख आस्था केंद्रों में से एक है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अभी तक खाटू जाने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन रींगस ही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को रींगस से खाटू तक सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है, जो त्योहारों और विशेष आयोजनों के समय काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
रेल मंत्री ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली से रींगस के लिए आठ जोड़ी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन रींगस से खाटू तक सीधी रेल सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस नई रेल लाइन से श्रद्धालुओं की यात्रा न सिर्फ सुगम होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
- Advertisement -
इस परियोजना को धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है। रेललाइन बन जाने के बाद खाटू श्याम धाम की पहुंच देशभर से और अधिक आसान हो जाएगी।