


चार महीने से फरार हथियार तस्कर असलम शाह हिसार से गिरफ्तार
हथियारों की सप्लाई से जुड़े एक गंभीर मामले में करीब चार महीने से फरार चल रहे आरोपी असलम शाह को छत्तरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी असलम शाह के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि हथियार तस्करी से जुड़े नेटवर्क और अन्य मामलों की परतें खोली जा सकें।
करीब चार महीने से पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। फरारी के दौरान असलम शाह लगातार शहर बदलता रहा। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए हनुमानगढ़, हिसार, नई दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में ठिकाने बदले।
- Advertisement -

पुलिस ने उसके संपर्क में रहने वाले सभी संदिग्धों पर नजर बनाए रखी और आखिरकार छत्तरगढ़ पुलिस ने हिसार में उसकी लोकेशन ट्रैक कर उसे दबोच लिया।
अब पुलिस यह जानने में लगी है कि असलम शाह का हथियार सप्लाई का नेटवर्क कितना फैला हुआ है, किन-किन लोगों तक उसने अवैध हथियार पहुंचाए और उसके पीछे किन अन्य लोगों का हाथ हो सकता है।
छत्तरगढ़ पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। मामले की जांच गहराई से की जा रही है।