


बीकानेर में बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा, तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
बीकानेर पुलिस इन दिनों अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। शहर में कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, जिससे बदमाशों में खलबली मच गई है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और सीओ सदर विशाल जांगिड (आईपीएस), व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार, डीएसटी प्रभारी सुरेन्द्र बारूपाल व एएसआई दीपक यादव के नेतृत्व में एक संयुक्त पुलिस टीम ने तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को धर दबोचा है।
पुलिस ने कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशीटर चिंटू सिंह चेतन को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य आरोपी नितिन गौड़ को भी पकड़ा गया, जिसके पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, कोतवाली थाने में दर्ज एक पुराने मामले में वांछित आरोपी आवेश खान को भी गिरफ्तार किया गया है। आवेश खान भी कोटगेट थाना का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, जिसे आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस की इस मुहिम ने शहर में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है कि अपराध और असलहों के दम पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।