


बीड़ी-सिगरेट की होलसेल दुकान में सेंधमारी, 30 पैकेट गोल्डफ्लैक और 60 हजार रुपए चोरी
बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में बीड़ी-सिगरेट की एक होलसेल दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने तड़के दुकान के ताले तोड़कर महंगी सिगरेट और नकदी पर हाथ साफ किया।
पुलिस लाइन रोड निवासी व्यापारी ओमप्रकाश माली ने कोटगेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 27 जुलाई की सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच चोरों ने उसकी दुकान में सेंध लगाई। दुकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और महंगी गोल्डफ्लैक सिगरेट के 30 बड़े पैकेट और गल्ले में रखे करीब 60 हजार रुपए नकद चुरा ले गए।

चोरी की वारदात के बाद चोर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान की जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।