


कर्नल के सरकारी क्वार्टर और नोखा के घर में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बीकानेर में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातें सामने आई हैं। पहली घटना बीकानेर कैंट क्षेत्र स्थित सेना अधिकारी के क्वार्टर में और दूसरी नोखा थाना क्षेत्र के एक निजी आवास में हुई।
कर्नल विक्रम चौहान के क्वार्टर में हुई चोरी
27 जुलाई की रात बीकानेर केंट स्थित बॉडीगार्ड हाउस (पीएल 03/6) सलारिया एन्कलेव में कर्नल विक्रम चौहान के सरकारी क्वार्टर में चोरी की वारदात हुई। कर्नल विक्रम चौहान ने सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है कि उनके सरकारी आवास से अज्ञात व्यक्ति सोने के आभूषण चुराकर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नोखा में रामनिवास बिश्नोई के घर भी हुई चोरी
दूसरी घटना नोखा थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा रोडा गांव की है। यहां निवासी रामनिवास बिश्नोई के घर में 27 से 28 जुलाई की रात चोरी हो गई। रिपोर्ट में रामनिवास ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से कीमती सामान और नकदी चुरा ली। पीड़ित की शिकायत पर नोखा थाना पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
- Advertisement -
पुलिस जांच जारी
दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थलों से साक्ष्य जुटा रही है और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।