


औषधि नियंत्रण अधिकारी से अभद्रता, निरीक्षण के दौरान सरकारी कार्य में बाधा का मामला दर्ज
बीकानेर में औषधि नियंत्रण अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। यह घटना 24 जुलाई को केईएम रोड स्थित डागा बिल्डिंग में संचालित मै. अग्रवाल मेडिकल स्टोर की है, जहां औषधि नियंत्रण अधिकारी अमृता सोनगरा निरीक्षण के लिए पहुंची थीं।
प्राथमिकी के अनुसार, अधिकारी सोनगरा जब नियमानुसार निरीक्षण कर रही थीं और औषधियों के सैंपल ले रही थीं, उसी दौरान महावीर पुरोहित नामक व्यक्ति ने उन्हें जातिसूचक एवं अभद्र गालियां दीं। उन्होंने निरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की और सरकारी कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया।

इस संबंध में कोटगेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। अमृता सोनगरा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह नियमित निरीक्षण कार्य के तहत मेडिकल स्टोर पर पहुंची थीं और पूरे प्रक्रिया को नियमानुसार अंजाम दे रही थीं। लेकिन मौके पर महावीर पुरोहित ने उन्हें न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि कार्य करने से भी रोका।
- Advertisement -
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और इसकी जांच एससी/एसटी सैल के आरपीएस सुखदेव सिंह को सौंपी गई है। अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।