

बीकानेर। नोखा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों को 103 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 23,330 रुपये की नशे की बिक्री की राशि भी जब्त की गई है।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारियां
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान माडिया निवासी श्रवण कुमार पुत्र मांगीलाल विश्नोई और पंकज पुत्र मांगीलाल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी जेल जा चुका है एक आरोपी
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी श्रवण कुमार के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और वह जेल की सजा भी काट चुका है।

जांच और कार्रवाई जारी
मामले की जांच हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अमित कुमार के साथ कांस्टेबल गणेश गुर्जर, रामेश्वरलाल, तेजाराम, जेठूसिंह और बाबूलाल शामिल रहे।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि इलाके में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।