

चन्द्र शेखर आजाद पार्क में मनायी चन्द्र शेखर आजाद की जयंती
शहीद चन्द्र शेखर आजाद जयन्ति हमारे पार्क जिसका नाम भी चन्द्र शेखर आजाद पार्क है, बड़े ही धूमधाम व शानदार तरीके से मनाई गई। इसमें पाँच प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई थी, जिनमें उत्साह देखते बन रहा था। मेरे सपनों का पार्क माय ड्रिम पार्क पर 228 छात्रों ने निबन्ध लिखा। मुख्य प्रतियोगिताओं में निबन्ध प्रतियोगिता – मेरे सपनों का पार्क, भाषण प्रतियोगिता – आजाद जी की जीवनि, राजस्थानी डान्स प्रतियोगिता – घूमर थी। इसके अलावा सुबह पौधारोपण व स्वच्छता कार्य का अभियान आजाद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। जूनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आराध्या चौधरी, गायत्री द्वितीय, इशिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग में प्रथम हीरल सोलंकी, शावनी द्वितीय, नाजीस्ता चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में अर्जुन सोनगरा ने प्रथम, सोनिया पारीक ने द्वितीय, अंशु कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। घूमर प्रतियोगिता में बीएलएमजी स्कूल प्रथम रही इस स्कूल की छात्राओं ने सबको अपने डांस से मंत्रमुग्ध कर दिया। द्वितीय स्थान भावना एण्ड समूह तथा तृतीय स्थान वैभवी एण्ड समूह ने प्राप्त किया।
विजेताओ को पुरस्कार वितरण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जुगल राठी अध्यक्ष व्यापार मण्डल बीकानेर, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार बजाज निदेशक सिंथेसिस, विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्र कुमार – सी.आई, अमित नवाल, हरदयाल सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, संजय गुप्ता, डा.ॅ एन.डी.यादव हमारी इस प्रतियोगिता का सबसेे मुश्किल कार्य प्रतियोगियों में विजेता छाँटना था जो इन्हांेने बखूबी निभाया। क्योंकि मुकाबला टफ था। श्री डॉ. एन.डी. यादव ने रात भर जागकर यह कार्य किया। प्रोग्राम में जज के तौर पर डान्स में श्रीमती मोनिका गौड़, श्रीमती सीमा औझा, श्रीमती कमलजीत कौर थे। इसी प्रकार भाषण में जज के तौर पर श्रीमती भावना गोस्वामी, श्रीमती सुनीता बिश्नाई, श्री हरनारायण खत्री थे।

पौधारोपण व माल्यार्पण का अभियान श्री दामोदार प्रसाद झँवर समाजसेवी नापासर द्वारा किया गया। पार्क में 50 पौधे लगाये गये इस दौरान आरएसवी स्कूल की छात्राओं द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। पार्क के संरक्षण श्री नारायण सिंह खींची, एक के गुप्ता तथा वीरसेन मुद्गल ने सभी दर्शको व अतिथियों का स्वागत किया। वरीष्ठ अध्यक्ष श्री सत्यपाल ने व्यवस्था को पूरी तरह संभाले रखा। हमारे कोषाध्यक्ष के अनुसार सभी मोहल्ला वालों ने खुलकर आर्थिक सहयोग दिया। कार्यक्रम के प्रायोजको के सहयोग के बिना इतना शानदार आयोजन नहीं कर पाते। श्री रामनिवास पारीक ने बताया कि मुख्य प्रायोजक सिंथेसिस, जनता टैण्ट हाऊस, जेएमके पब्लिक स्कूल, कुसुम हाऊस, कोफियो, रोटेरी मरूधरा निम्न रहे। पार्क के युवा सचिव अरिहन्त बैद ने पार्क की साफ सफाई का पूरा जिम्मा लिया। कार्यक्रम संचालन में भी श्री मनोज कुमार बजाज ने पूरी ऊर्जा से शानदार संचालन किया। अन्त में अध्यक्ष मोहर सिंह यादव ने कार्यक्रम सहयोगी संस्थानो व आगन्तुको को धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम बीकानेर में अपनी तरह का एक अमर शहीदो के सम्मान का नायाब उदाहरण बन गया। सभी ने भरपूर आनन्द लिया।