

बीकानेर।
कोटगेट की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट केवल युवक तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि सूचना पर पहुंचे उसके पिता के साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की। यह घटना 22 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे चौखुंटी फाटक के पास हुई।
इस संबंध में नयाशहर थाना क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पंडित ने अजय नामक युवक सहित दस अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
क्या कहा परिवादी ने?
ओमप्रकाश के अनुसार, उसका बेटा अपनी बाइक से चौखुंटी से कोटगेट की ओर जा रहा था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोका और बिना किसी कारण उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।