

किराये की दुकान विवाद सुलझाने गया युवक अगली सुबह मृत मिला, जांच शुरू
बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो वैल्डिंग और पापड़ मशीन रिपेयरिंग का काम करता था।
घटना पवनपुरी इलाके की
घटना 22 जुलाई की है जब पवनपुरी स्थित विशाल धर्म कांटे के पास अशोक का शव बरामद हुआ। इस संबंध में मृतक के भाई रामेश्वर लाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दुकान मालिक से था विवाद
परिवादी के अनुसार, अशोक कुमार ने घड़सीसर क्षेत्र में एक दुकान किराए पर ले रखी थी, जिसे उसका मकान मालिक खाली करवाना चाहता था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए अशोक 21 जुलाई को बीकानेर आया था। वह रात तक घर नहीं लौटा।
- Advertisement -

सुबह मिली मौत की सूचना
22 जुलाई की सुबह भंवरलाल खटोड़ नामक व्यक्ति ने अशोक के भाई को सूचना दी कि अशोक की मृत्यु हो गई है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं
फिलहाल अशोक कुमार की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
जेएनवीसी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।