

बीकानेर के समतानगर में दिनदहाड़े चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात ले उड़े चोर
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित समतानगर में सोमवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोर लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात चुराकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
परिवार जयपुर गया था, मकान सूना पड़ा था
पीड़ित कुश मुकेश मिश्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ निजी कार्य से जयपुर गए हुए थे। घर के ऊपरी हिस्से में एक किरायेदार रहता है, जो घटना के दिन ऑफिस चला गया था। इस दौरान घर पूरी तरह से खाली था।
कामवाली बाई ने देखे टूटे ताले
मकान में काम करने वाली महिला जब रोज की तरह पहुंची, तो उसने मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए देखे। उसने तुरंत मकान मालिक को इसकी सूचना दी।
- Advertisement -

चोरी हुआ सामान
मिश्रा के अनुसार, चोर घर से लगभग 1 लाख 45 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, और दो घड़ियां चुराकर ले गए। यह पूरी घटना घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिससे चोरों की संख्या और उनकी गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही बीछवाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।