

सिंथेसिस में पूर्व आईएएस मनोज शर्मा ने विधार्थियो को दिया मोटीवेशनल सैशन
पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि संस्थान में एक विशेष मोटिवेशनल स्पीच सैशन शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें पूर्व आईएएस मनोज शर्मा जो कि वर्तमान में एशियन डेवलपमेंट बैंक फिलीपिंस में चीफ ऑफिसर के पद पर कार्यरत है उन्होंने मुख्य वक्ता के रुप में विधार्थियो को संबोधित किया। इस दौरान सबसे पहले इंस्टिट्यूट के प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने कलेक्टर साहब की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि आज के की-नोट स्पीकर ट्रिपल आई होल्डर है चूंकि इन्होने आईआईटी, आईआईएम और आईएएस जैसी तीनो परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। संस्थान के प्री इंजीनियरिंग विंग के एचओडी इंजी. पंकज मेहंदीरत्ता ने स्पीकर का अपर्णा पहनाकर स्वागत किया। कलेक्टर साहब ने अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया तथा बच्चों के साथ वाद-संवाद के साथ कॉम्पिटीशन परीक्षा के बारे में बहुत ही बारीक जानकारी बच्चों को दी। इन्होने बताया कि सफलता का कोई शोर्ट कट नहीं होता है। किताबों को रटने की बजाय फंडामेंटल पर ध्यान देने का बोला। संस्कार, अनुशासन और धैर्य के महत्व को बताया।विधार्थियों को ये सैशन बहुत ही मोटीवेशनल लगा। अंत में प्रज्ञानम् निःशुल्क कोचिंग की निदेशक एकता गोस्वामी व फिजिक्स मेंटर इंजी. दिनेश चौधरी ने मोमेन्टो देकर मनोज जी को सम्मानित किया।
