

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक पर चाकू से हमला कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विनायक नगर निवासी चंदन सिंह पुत्र गोरखनाथ राजपूत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मुस्कान होटल के पास पहुंचा ही था कि वहां संदीप, लक्की, अर्जुन, धर्मपाल और शिशुपाल ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों ने चाकू से उसके शरीर पर कई वार किए और उसकी जेब से 1700 रुपये छीन लिए।

घटना के बाद पीड़ित ने गंगाशहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अरुण मिश्रा को सौंपी है। आगे की कार्रवाई जारी है।