

बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने देर रात एक होटल पर छापा मारते हुए 152 ग्राम अफीम जब्त की और एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई सीओ श्रीडूंगरगढ़ के सुपरविजन और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में एसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने सरदारशहर रोड स्थित एक होटल पर रात लगभग 12 बजे दबिश दी, जहां एक युवक मादक पदार्थ के साथ पाया गया।
एसआई मीणा ने बताया कि होटल से बरामद 152 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा गया युवक आड़सर बास निवासी 30 वर्षीय सांवरमल पुत्र सोहनलाल ब्राह्मण है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मादक पदार्थ कहां से लाया गया, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

थाना श्रीडूंगरगढ़ की पुलिस टीम अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। हाल के दिनों में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कई अहम कार्रवाइयां की हैं, जिससे इलाके में नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
- Advertisement -
पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।