

बीते सप्ताह बीकानेर में हुए बुजुर्ग दंपती हत्याकांड की जांच में पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले में पहले ही एक युवती समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय बंसल पुत्र प्रेमचंद गुर्जर निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है। उसे बीकानेर लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इससे पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रोहित बंसल और अरुण ओझा शामिल हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वहीं, आरोपी युवती प्रिया सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
जांच में सामने आया है कि यह वारदात पूरी योजना के तहत अंजाम दी गई। गाजियाबाद से छह लोग एक कार में श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे थे। वहां उन्होंने कार खड़ी की और एक आरोपी ईशु को कार के पास छोड़ दिया। बाकी आरोपी बस से बीकानेर पहुंचे और बुजुर्ग दंपती के घर जाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। जांच अधिकारियों के मुताबिक, इस अपराध के पीछे आर्थिक लाभ और आपसी संबंधों की भूमिका हो सकती है, जिसकी पड़ताल की जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस की लगातार कार्रवाई और गिरफ्तारी से केस में तेजी आई है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।