

जयपुर दौरे पर अमित शाह बोले—“एसआईटी ने पेपर लीक माफिया को साफ संदेश दिया”
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को जयपुर के ग्राम दादिया पहुंचे। खराब मौसम के चलते उनका हेलिकॉप्टर रद्द हो गया, जिसके बाद वे सड़क मार्ग से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सहकारिता और युवा सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ किया।
100 नए पुलिस वाहन रवाना, रोजगार-पौष्टिकता को बढ़ावा
-
शाह ने राजस्थान पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
-
सहकारी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और 8,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
- Advertisement -
-
24 अनाज गोदाम (500 मीट्रिक टन क्षमता) और 64 मिलेट केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
-
1,400 गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ₹12 करोड़ ऋण प्रदान किया गया।
पेपर लीक पर शाह का मुख्य बयान
अमित शाह ने कहा, “राजस्थान में पेपर लीक की समस्या बहुत गंभीर थी, लेकिन एसआईटी गठन से पेपर लीक माफिया को एक बड़ा संदेश गया, जिससे युवाओं को फायदा मिलेगा।”
ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार प्रतिक्रिया
उन्होंने अपने संबोधन में “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में यह मिशन न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब था, बल्कि वैश्विक स्तर पर यह संदेश भी गया कि जो भारत की संप्रभुता से छेड़छाड़ करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।
शाह का केंद्र प्रारूप और राजस्थान पर भरोसा
-
उन्होंने राजस्थान को देश में कृषि, दुग्ध, ऊंट दूध और सहकारिता में सराहनीय बताया और कहा कि मोदी सरकार के तहत सहकारी समितियों की स्थापना में तेजी आई है।
-
शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए यह भी कहा कि राज्य की “राइजिंग राजस्थान” पहल, पेट्रोल-डीजल VAT कटौती और रसोई गैस सस्ती करने जैसे निर्णय दुहेली इंजन सरकार की प्रतिबद्धता दिखाते हैं।