

बीकानेर में अपराध की तिकड़ी: नशा तस्करी, घरों में चोरी और नौकरी के नाम पर ठगी
1. डोडा पोस्त के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार:
कोटगेट पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रानी बाजार रोड नंबर 5 तिराहा पर की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में संदीप सिंह पुत्र रामसिंह (निवासी श्रीगंगानगर 21 जीबी), जगमोहन सिंह पुत्र कोहर सिंह और प्रभुराम पुत्र मोहनराम (निवासी ऊन मंडी, बंगला नगर) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से 86.23 ग्राम डोडा पोस्त, 1.40 लाख रुपए नकद और एक इनोवा कार जब्त की है। तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोतवाली एसएचओ जसवीर सिंह जांच कर रहे हैं।
2. चोरी की दो घटनाएं, हजारों की नकदी और गहने ले उड़े चोर:
नोखा, वार्ड नंबर 12 में भंवरलाल बिश्नोई के घर पर 14 जुलाई की रात को चोरी हुई। चोर सोने के जेवरात और ₹29,000 नकद ले गए।
- Advertisement -

दूसरी घटना खाजूवाला निवासी दौलाराम के घर पर 6 जुलाई की रात को हुई। चोरों ने संदूक का ताला तोड़कर 22 भरी चांदी का कटोरा, 16 भरी पायजेब, ₹32,000 नकद व अन्य घरेलू सामान चुरा लिया।
दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा है।
3. नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी:
गंगाशहर थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
हरीराम चौक निवासी भुवनैश सैन ने आरोप लगाया कि गंगाशहर के जयगणेश सोनी, सीमा सोनी, गणपति सोनी, गजानंद सोनी, नरेन्द्र सोनी, किशनलाल सोनी, ओमप्रकाश सोनी, योगेश सोनी और ओमप्रकाश की पत्नी ने मिलकर उससे नौकरी के नाम पर पैसे हड़प लिए।
पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।