

महिला से अभद्रता पर सहायक एपीओ, शिक्षा निदेशक ने दिए कड़े आदेश
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत वरिष्ठ कार्यालय सहायक रामरतन को एक महिला कार्मिक के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में एपीओ कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी आदेश के अनुसार रामरतन को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए उनका स्थानांतरण प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय, नागौर कर दिया गया है।
यह कार्रवाई तब की गई जब एक महिला कार्मिक ने 22 मई को रामरतन के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में महिला ने रामरतन पर गलत नीयत से हाथ पकड़ने और अन्य अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे।
घटना के बाद विभागीय जांच कमेटी गठित की गई थी, जिसने लगभग डेढ़ महीने की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को सौंपी। रिपोर्ट में आरोपों को गंभीरता से लेते हुए दोषी करार दिए जाने पर रामरतन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

शिक्षा निदेशक ने आदेश में स्पष्ट किया कि महिला कार्मिकों के साथ किसी भी प्रकार का अनुशासनहीन या अमर्यादित आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले में आगे की विभागीय जांच भी प्रस्तावित है, और दोष सिद्ध होने पर सेवा संबंधी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।