

अब भगवान भी सुरक्षित नहीं! करणी माता मंदिर से चांदी के छत्र और मूर्ति चोरी
बीकानेर। जिले में चोरी की वारदातें अब घरों से निकलकर मंदिरों तक पहुंच गई हैं। कोलायत के गडियाला गांव में स्थित करणी माता मंदिर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। मंदिर से चांदी के 18 छत्र, एक चांदी की मूर्ति और दानपात्र से लगभग 20,000 रुपये नकद चोरी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलायत थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक किसी आरोपी का सुराग नहीं लग पाया है।
क्या हुआ मंदिर में?
गांव के बजरंग दास साध ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
- Advertisement -
-
चुराई गई वस्तुएं:
-
चांदी के 18 छत्र, जिनका कुल वजन लगभग 750 ग्राम बताया जा रहा है।
-
करणी माता की एक मूर्ति (वजन करीब 250 ग्राम)
-
दानपात्र से नकद राशि (लगभग ₹20,000)
-
बताया जा रहा है कि चोर काफी देर तक मंदिर में रुका, और पूरी तसल्ली से सामान समेटकर ले गया।
सुबह मिली चोरी की जानकारी
जब पुजारी सुबह मंदिर पहुंचे, तो मुख्य द्वार खुला मिला और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। छत्र गायब थे और दानपेटी टूटी हुई पड़ी थी। तुरंत कोलायत थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर फिंगरप्रिंट और फॉरेंसिक जांच करवाई।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मुखबिरों से संपर्क किया है और संदिग्धों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
गांव के लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है, क्योंकि मंदिर गांववासियों की आस्था का केंद्र है।