

बीकानेर पीबीएम अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ीं, चोरों का अड्डा बनता जा रहा परिसर
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल परिसर में आए दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाएं अब चिंता का विषय बन गई हैं। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजन जब बाइक खड़ी कर कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में दाखिल होते हैं, उसी दौरान चोर उनकी बाइक पर हाथ साफ कर देते हैं।
ताजा मामला बिस्सों का चौक निवासी आनंद जोशी का
इसी क्रम में बिस्सों का चौक निवासी आनंद जोशी पुत्र भंवरलाल जोशी ने बताया कि वह पीबीएम अस्पताल के मेडिसिन आईसीयू विभाग के बाहर अपनी पैशन प्रो बाइक शाम 6 बजे खड़ी करके गए थे। जब वह रात 9 बजे वापस लौटे, तो बाइक मौके से गायब थी।
जोशी ने पहले आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
- Advertisement -

सीसीटीवी नहीं, चोर बेखौफ
हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े अस्पताल परिसर में सुरक्षा के नाम पर कोई प्रभावी इंतजाम नहीं है। अस्पताल के अधिकतर हिस्सों में या तो सीसीटीवी कैमरे लगे ही नहीं हैं या फिर जो लगे हैं, वे वर्षों से खराब पड़े हैं। ऐसे में चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस व प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
अस्पताल प्रशासन की उदासीनता
पीबीएम अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीजों और उनके परिजनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से पार्किंग क्षेत्र विकसित तो किया गया है, लेकिन निगरानी व्यवस्था न के बराबर है।
स्थानीय लोगों की मांग
अस्पताल आने वाले लोगों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल परिसर में सक्रिय सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लागू की जाए और पार्किंग क्षेत्र में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की जाए ताकि चोरों के हौसले पस्त हों और चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।